KHATU SHYAM MELA : छत्तीसगढ़ के श्याम भक्तों के लिए एयर कनेक्टिविटी …

Date:

KHATU SHYAM MELA : Air connectivity for Shyam devotees of Chhattisgarh…

रायपुर। खाटू श्याम जी के फाल्गुन मेले में श्रद्धालुओं को हो रही भारी यात्रा परेशानियों को लेकर ओडिशा से राज्यसभा सांसद निरंजन बिशी ने बड़ा कदम उठाया है। सांसद ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू को पत्र लिखकर रायपुर और झारसुगुड़ा से जयपुर के लिए अस्थायी सीधी विमान सेवा शुरू करने की मांग की है।

सांसद ने पत्र में बताया कि 20 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाला फाल्गुन मेला देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, जिसमें हर साल लाखों श्रद्धालु खाटू श्याम जी पहुंचते हैं। पश्चिम ओडिशा और छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए जाते हैं।

सीधी फ्लाइट नहीं, तो मुश्किल सफर

बलांगीर, कालाहांडी, नुआपड़ा, संबलपुर, झारसुगुड़ा सहित पश्चिम ओडिशा के जिलों और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों के श्रद्धालुओं को जयपुर के लिए सीधी हवाई सुविधा नहीं मिल पाती। मजबूरी में यात्रियों को या तो भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में सफर करना पड़ता है या दिल्ली जैसे शहरों से कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती है, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और परिवारों को खासा दिक्कत होती है।

फाल्गुन मेले में मिलेगी बड़ी राहत

सांसद निरंजन बिशी का कहना है कि अगर मेला अवधि में रायपुर और झारसुगुड़ा से जयपुर के लिए विशेष या अस्थायी उड़ानें शुरू की जाती हैं, तो श्रद्धालुओं को सुरक्षित और समय की बचत वाला सफर मिलेगा। साथ ही इससे धार्मिक पर्यटन, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और जन-केंद्रित विमानन सेवाओं को भी बढ़ावा मिलेगा। यह पहल केंद्र सरकार की उड़ान (UDAN) योजना के उद्देश्यों से भी पूरी तरह मेल खाती है।

श्याम भक्तों ने जताया आभार

सांसद के इस प्रयास पर पश्चिम ओडिशा के श्याम प्रेमियों में खुशी का माहौल है। श्याम मंदिर ट्रस्ट कांटाभांजी, श्याम मंदिर नव युवक संघ, श्याम मित्र मंडल कांटाभांजी, बागोमुंडा और मारवाड़ी युवा मंच विकास शाखा ने राज्यसभा सांसद निरंजन बिशी का आभार जताया है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related