Trending Nowशहर एवं राज्य

NEW LIQUOR SHOPS CG : साय सरकार की छत्तीसगढ़ के शराबियों को बड़ी सौगात !

NEW LIQUOR SHOPS CG : A big gift from the government to the alcoholics of Chhattisgarh!

रायपुर, 17 मार्च 2025। NEW LIQUOR SHOPS CG छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य की सभी मौजूदा शराब दुकानों को जारी रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही, उन क्षेत्रों में जहां अब तक शराब दुकानें नहीं थीं, वहां 10% यानी 67 नई दुकानें खोली जाएंगी। इसके अलावा, प्रीमियम शराब की दुकानों की स्थापना का निर्णय भी लिया गया है।

NEW LIQUOR SHOPS CG इस प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गई है। सरकार का कहना है कि नए स्टोर्स से राजस्व बढ़ाने और लोगों की सुविधाओं में इजाफा होगा। हालांकि, इस निर्णय पर विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों की प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: