CG MINISTERIAL RUMORS : साय मंत्रिमंडल विस्तार की आहट से सियासी गलियारों में खलबली! किसे मिलेगा कुर्सी का ताज?

Date:

CG MINISTERIAL RUMORS : The rumour of cabinet expansion has created a stir in political circles! Who will get the crown of power?

रायपुर। CG MINISTERIAL RUMORS छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। शपथ ग्रहण के वक्त से रिक्त एक पद और रायपुर सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल की खाली हुई मंत्री कुर्सी को लेकर अब सियासी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, 10 अप्रैल को कैबिनेट विस्तार संभव है और दो नए चेहरों को मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है।

CG MINISTERIAL RUMORS इस संभावित विस्तार को लेकर पार्टी के भीतर और बाहर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। संभावित नामों में भाजपा के कुछ बड़े और अनुभवी नेताओं की चर्चा है, जिनके मंत्री बनने की अटकलों से समर्थकों में उत्साह और विरोधियों में बेचैनी देखी जा रही है।

संगठन से लेकर सरकार तक हलचल

CG MINISTERIAL RUMORS कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले संगठन स्तर पर भी बैठकों का दौर चल रहा है। माना जा रहा है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले संगठन को मजबूती देने और प्रशासनिक गति को तेज करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

कौन होगा सरकार का नया चेहरा?

CG MINISTERIAL RUMORS राजनीतिक गलियारों में यह सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है कि इन दो रिक्त पदों पर किसे मौका मिलेगा? क्या नए चेहरे सामने आएंगे या फिर पुराने दिग्गजों की वापसी होगी?
सस्पेंस बना हुआ है लेकिन 10 अप्रैल के करीब आते-आते तस्वीर साफ हो सकती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

T20 World Cup 2026: भारत न आने पर बांग्लादेश बाहर! ICC ने दिया एक दिन का अल्टीमेटम

T20 World Cup 2026: नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम...