Trending Nowशहर एवं राज्य

BHILAI 12TH STUDENT SUICIDE : 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, परीक्षा में खराब प्रदर्शन से थी परेशान

BHILAI 12TH STUDENT SUICIDE : 12th student committed suicide, was upset due to poor performance in the exam

दुर्ग। BHILAI 12TH STUDENT SUICIDE  छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कक्षा 12वीं की छात्रा एरिना कराब (19 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा सीएसईबी नेहरू नगर, सुपेला क्षेत्र की रहने वाली थी। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

BHILAI 12TH STUDENT SUICIDE  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एरिना के पिता पेशे से इंजीनियर हैं। 4 अप्रैल की दोपहर छात्रा ने खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई थी। जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा खोला और देखा कि एरिना फांसी के फंदे पर झूल रही थी। तत्काल परिजन उसे नीचे उतारकर सुपेला थाना लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परीक्षा के तनाव में थी छात्रा

BHILAI 12TH STUDENT SUICIDE  प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि छात्रा 12वीं की परीक्षा को लेकर तनाव में थी। बताया जा रहा है कि उसका पेपर ठीक नहीं गया था, जिसको लेकर वह कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। परिजनों ने भी उसे समझाया था कि अधिक तनाव न ले, लेकिन उसकी चिंता लगातार बनी रही।

पुलिस जुटी जांच में

सुपेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।

BHILAI 12TH STUDENT SUICIDE  यह घटना एक बार फिर बताती है कि परीक्षा का दबाव छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर कितना भारी पड़ सकता है। समाज और परिजनों को समय रहते ऐसे संकेतों को पहचानने और उचित सहयोग देने की आवश्यकता है।

 

 

 

 

 

 

 

Share This: