Trending Nowदेश दुनिया

नौकरी घोटाला मामल : आज CBI लालू यादव से करेगी पूछताछ

नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में सीबीआई आज पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करेगी । लालू इस समय दिल्ली में हैं । उनका हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है । इसके पहले सोमवार को सीबीआई बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी । सीबीआई ने राबड़ी देवी से करीब 4 घंटे पूछताछ की थी । अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिनों पहले सीबीआई ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को तलब किया था और उन्होंने खुद सोमवार 6 मार्च को अपने आवास पर पूछताछ की तारीख तय की थी ।

पूछताछ से जुड़े सवाल पर भड़की राबड़ी देवी

राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद की सदस्य भी हैं । सोमवार को करीब 4 घंटे बाद जब वह विधान परिषद जा रही थीं, तो पूछताछ को लेकर उनसे सवाल किया गया जिस पर वह भड़क गईं । राबड़ी देवी से पूछा गया था कि आपके घर सीबीआई आई थी । इस पर उन्होंने कहा, तो क्या करें हमारे यहां तो सीबीआई आती रहती है ।
सीबीआई के पहुंचने पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर ही मैंने कहा था कि यह सिलसिला चलता रहेगा । आप बीजेपी के साथ रहेंगे तो राजा हरिश्चंद्र बन जाएंगे. लेकिन हमें फर्क नहीं पड़ता । बिहार की जनता सब देख रही है ।

क्या है मामला?

आरोप हैं कि जब 2004-2009 के दौरान लालू यादव रेल मंत्री थे, उस समय रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के बदले लालू परिवार को तोहफे में या बहुत कम दाम में जमीनें मिलीं । नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू के साथ ही परिवार के कई लोगों के नाम आरोपियों में शामिल हैं । आरोप के मुताबिक लालू यादव पहले अस्थायी तौर पर रेलवे में नियुक्ति करते थे । जमीन की डील पूरी होने पर इसे नियमित कर दिया जाता था ।
रेलवे नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई ने अक्टूबर में आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. अदालत ने 15 मार्च को लालू यादव, राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपियों को पेश होने का आदेश दिया है ।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: