Jashpur news। जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। यहां के पत्थलगांव इलाके में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से जशपुर में लोग आकाशीय बिजली से डरे हुए हैं। वहीं इलाके में भी सन्नाटा पसर गया है। बताया गया कि यह सभी खेत में रोपा लगाने गए थे।
बता दें कि, जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया कि खेत में रोपा लगाने के दौरान हादसा हुआ है। घटना सन्ना थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में आकाशीय बिजली को लेकर डर का माहौल देखा गया।