Trending Nowदेश दुनिया

जम्मू कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, राजौरी में भी ऑपरेशन जारी

बारामूला: जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। ये मुठभेड़ बारामूला के करहामा कुंजार एरिया में हुई। पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं। ये जानकारी कश्मीर जोन पुलिस के हवाले से सामने आई है। इसके अलावा राजौरी में भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है और आतंकियों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट यानी PAFF ने ली थी। इस मुठभेड़ में एक अफसर समेत 4 अन्य जवान जख्मी थे। दरअसल मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने एक विस्फोटक दागा था, जिसकी चपेट में आकर 2 जवान शहीद हो गए और एक अफसर सहित चार घायल हो गए। बाद में तीन जवानों ने इलाज के वक्त दम तोड़ दिया।

बाद में आतंकी संगठन PAFF ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस मामले की जिम्मेदारी ली। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान जारी कर जैश और लश्कर से संबंधित JeM और LeT ने दावा किया है कि उन्होंने घात लगाकर में सेना को अपने एंबुश में फंसाया।

क्या है पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट?

पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ( PAFF ) एक उग्रवादी संगठन है, जो जम्मू कश्मीर में इस समय काफी एक्टिव है। यह आंतकी संगठन जैश-ए-मुजाहिद्दीन का फ्रंट फेस संगठन है, जो मौलाना मसूद अजहर की देखरेख में चलता है। उसने सबसे पहले जिम्मेदारी लेते हुए सेना के वाहन हमले की तस्वीर भी जारी की थी।

Share This: