Jaggi murder case: नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के चर्चित रामअवतार जग्गी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया है। शीर्ष अदालत ने सीबीआई की अपील स्वीकार करते हुए मामला फिर से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में भेजने का आदेश दिया है, ताकि वहां केस की मेरिट पर पूरी सुनवाई हो सके।
सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ—न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति संदीप मेहता—ने यह फैसला सुनाते हुए राज्य सरकार और पीड़ित पक्ष के सतीश जग्गी द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया।
अदालत के इस निर्णय के बाद मामले की आगे की सुनवाई एक बार फिर हाईकोर्ट में होगी, जहां सीबीआई और अन्य पक्षों की दलीलों के आधार पर विस्तृत रूप से विचार किया जाएगा।
