Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : खदान हादसे में मरने वालों का आकड़ा बढ़ा, अब तक 7 शव बरामद, 3 लापता .. देखें ताजा तस्वीर

CG BREAKING: The death toll in the mine accident increased, 7 bodies recovered so far, 3 missing .. see latest picture

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर एक खदान धसने से कई मजदूर फंस गए। वहीँ 7 मजदूरों के मौत हो गई है। तीन अभी लापता बताएं जा रहें हैं। घटना जगदलपुर से 11 किलोमीटर दूर मालगांव की है।

जानकारी के मुताबिक, मालगांव के मुरुम खदान है। यहां पर कई ग्रामीण काम करते है। काम के दौरान अचानक खदान धंस गई। इस घटना कि जानकारी जैसे ही जगदलपुर पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू जारी किया गया। कई घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। वहीं कुछ और लोग फंसे हुए हैं,जिन्हें एनडीआरएफ की टीम की मदद से निकालने का काम जारी है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: