IPS NEWS BREAKING : आईपीएस अधिकारी ओपी पाल और सुंदरराज पी IG रैंक के लिए इम्पैनल, केंद्र सरकार ने जारी की सूची
IPS NEWS BREAKING: IPS officers OP Pal and Sundarraj P empaneled for IG rank, list released by central government
रायपुर। केन्द्र सरकार ने देश के अलग-अलग राज्यों में पदस्थ 33 IPS अफसरों को IG रैंक के लिए इम्पैनल किया। इस सूची में छत्तीसगढ़ के दो अधिकारियों का नाम शामिल किया गया है, जिनमें 2003 बैच के IPS अधिकारी ओपी पाल और सुंदरराज पी है। वहीं रतनलाल डांगी चूक गए, उन्हें इम्पैनल नहीं किया गया है। केन्द्र सरकार ने बुधवार को इसकी सूची जारी की है।
देखिए यहां …