‘India’s Got Latent’ controversy: लापता होने की खबर के बीच सामने आया रणवीर इलाहाबादिया का पोस्ट, बोले- भाग नहीं रहा डरा हुआ हूं

‘India’s Got Latent’ controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में उन्होंने एक कंटेस्टेंट के साथ बातचीत के दौरान पेरेंट्स की सेक्स लाइफ को लेकर भद्दा मजाक किया. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना होने लगी. ये मामला बढ़ते-बढ़ते इंटरनेट से निकलकर संसद तक पहुंच गया. इतना ही नहीं, उनके नाम भारत के अलग-अलग राज्यों में FIR भी दर्ज हुई. आम जनता के साथ-साथ नेता, सेलेब्स और हिंदू संगठनों रणवीर की आलोचना कर रहे हैं.
रणवीर इलाहाबादिया समेत कॉमेडियन समय रैना, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा पर भी केस दर्ज हुआ है. मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन रणवीर का फोन बंद है और उनके घर पर ताला लटका मिला. यहां तक कि उनके वकील से भी संपर्क नहीं हो पा रहा था. पूरे मामले में अब रणवीर इलाहाबादिया ने सफाई दी है.
रणवीर ने अपनी सफाई में कहा, ‘भाग नहीं रहा, डरा हुआ हूं.’रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सफाई दी. उन्होंने लिखा, “मेरी टीम और मैं पुलिस और अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं. मैं इस पूरे प्रोसेस को फॉलो करूंगा और एजेंसी के लिए उपलब्ध रहूंगा. पेरेंट्स को लेकर मेरे बयान अनुचित और असंवेदनशील थे. मुझे इस पर पछतावा है और मैं बेहतर बनने की कोशिश करूंगा.” इसके अलावा, रणवीर ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं.
रणवीर का कहना है, “लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मेरी मां की क्लीनिक में कुछ लोग जबरदस्ती घुस आए और उन्हें डराने की कोशिश की. मैं डरा हुआ हूं, मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या करना चाहिए. लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है.”
कॉमेडियन समय रैना ने विवादित एपिसोड डिलीट कर दिए और जांच में सहयोग का वादा किया है. रणवीर ने पहले ही सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी, लेकिन विरोध अब भी जारी है. सोशल मीडिया यूजर्स रणवीर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में भी आए हैं.