Trending Nowशहर एवं राज्य

Indian Youth Congress : प्रदेश अध्यक्ष के लिए जोड़ तोड़ शुरू, अलग खेमा बनाकर चुनाव जितने की तैयारी, विधायक देवेंद्र यादव और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल प्रबल दावेदार

रायपुर.  छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस चुनाव के लिए जोड़ तोड़ शुरू हो गया है। नामांकन दाखिले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार अपना अलग खेमा बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के लिए राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने जिन चिन्हित 22 नेताओं के नाम तय किए गए हैं, उनमें विधायक देवेंद्र यादव और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल सबसे सीनियर हैं। शेष जूनियर हैं। ऐसे में युवा कांग्रेस मे पद पाने जोड़-तोड़ का दौर शुरू हो गया है। नामांकन भरने के दौर में छह दिन पूरे

हो गए हैं, सभी परफार्मर सूची में शामिल लोग नामांकन दाखिल करेंगे, यह अभी तय नहीं है। यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर नामांकन पूरे प्रदेश को पांच जोन में बांटकर किया जा रहा है। रायपुर और दुर्ग जिले में सूची में शामिल परफार्मर में विधायक देवेंद्र यादव प्रदेश युवक कांग्रेस पद के लिए नामांकन दाखिल करते हैं तो उनके मुकाबले में सुबोध हरितवाल का नाम सामने आ रहा है। वहीं एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ऐसी स्थिति में पीछे हट सकते हैं। अन्य जिलों के परफार्मर सूची में शामिल लोगों को साधने का प्रयास शुरू हो गया है।युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 20 अप्रैल से नामांकन का दौर शुरू हो गया है। पांच दिनों में सिर्फ सूरज कश्यप ने ही प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया है। अब तक एक ही नामांकन आया है। अन्य लोग अभी युवक कांग्रेस के नेताओं से विचार-विमर्श कर नामांकन दाखिल करने पर विचार कर रहे हैं। बताया जाता है कि अंतिम दिन थोक में नामांकन दाखिल हो सकते हैं।

Share This: