Trending Nowशहर एवं राज्य

INDIAN RAILWAYS UPDATE : एक बार फिर 62 ट्रैन हुई कैंसल, यात्रियों को भारी मुसीबत, ऐसे करें अपनी TRAIN चेक

62 trains canceled once again, huge trouble for passengers, check your TRAIN like this

डेस्क। भारतीय रेलवे से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल की है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बिलासपुर प्रधान मुख्य परिचालक प्रबंधन कार्यालय ने आदेश जारी किया है.

अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो यहां चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस, क्योंकि रेलवे ने 21 अगस्त, 2022 को डिपार्चर होने वाली 62 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. 28 अगस्त तक ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. रद्द हुई इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में स्पेशल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.

ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेन की लिस्ट –

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं. यहां आपको राइट साइड में एक्सेप्शनल ट्रेन्स का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर दें. यहां आप cancel train, reschedule और divert ट्रेनों की लिस्ट चेक कर पाएंगे.

क्यों कैंसिल होती हैं ट्रेनें –

बता दें कि देशभर में अलग-अलग जोन में चल रहे ट्रैक की मरम्मत और निर्माम कार्य को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है. इसके साथ खराब मौसम, आंधी, पानी, बरसात और बाढ़ भी कई ट्रेनों के कैंसिल होने की वजह बनते हैं.

देखिए कैंसिल ट्रेनों की सूची-

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: