
IND vs ENG 1st Test Day 5 : नई दिल्ली। हेडिंग्ले टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है और दोनों ही टीमों की नजरें। दिना पहला सेशन मेजबान इंग्लैंड के नाम रहा जिसने भारत को एक भी सफलता हासिल नहीं करने दी। बिना किसी नुकसान के 21 रनों के स्कोर के साथ दिन की शुरुआत करने वाली इंग्लैंड ने पहले सेशन में 96 रन जोड़ते हुए 117 रन बना लिए हैं। वहीं बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाल दिया है और इसी कारण समय से पहले दूसरे सेशन की समाप्ति का एलान कर दिया है। जो रूट 14 और बेन स्टोक्स 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।