Trending Nowशहर एवं राज्य

चौपाटी निर्माण के विरोध में भाजपा ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, सुंदरकांड

रायपुर  भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला के अनिश्चित कालीन धरने का चौथा दिवस था भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री राजेश मूणत लगातार इस अनिश्चिकालीन धरने में कार्यकर्ताओं के साथ चौबीसों घंटे धरने में बैठे हुए है।

प्रदेश भाजपा नेता का लगातार इस धरने को समर्थन देने पहुँच रहे है साथ ही विद्यार्थियों का समूह , सामाजिक कार्यकर्ता भी समय समय पर धरने में शामिल हो रहे है श्री मूणत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस ठिठुरती ठंड में खुले आसमान के नीचे टेंट डाल कर रात गुजार रहे हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओ ने कहा कि ठंड से डरकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने देंगे हमने अब प्रण कर लिया है कि इस अवैध चौपाटी को यहाँ से उखाड़ फेकेंगे या इसका स्वरूप विद्यार्थियों के हित में बदलवा के मानेंगे ,अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारियो भी धरना स्थल अपना समर्थन देने पहुँचे उन्होंने एक स्वर में कहा कांग्रेस ने हमेशा  शिक्षा को दोयम दर्जे में ही रखा क्योकि शिक्षित व्यक्ति अधिकारो के लिए लड़ना सिख जाएगा। मूणत ने कहा कि आज हमने यज्ञ एवं सुंदरकांड का आयोजन किया है हमारा ध्येय निश्चित है हम विधायर्थियो के लिए शिक्षा के मंदिर के संरक्षण के लिए हर दरवाजा खटखटाने को तैयार हैं चाहे वह यहाँ की सरकार हो या ऊपर वाले कि सरकार जहाँ हर न्याय होता है हम ईश्वर से नगर निगम रायपुर महापौर और प्रदेश कांग्रेस सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना करते हैं कि वे सदमार्ग में आएं एवं छात्रहित में निर्णय लें मैं आज पुरजोर खुल कर कहना चाहता हूँ कि इनका संस्कृति के प्रति समर्पण एक नट का खेल है अन्यथा हमने कल छत्तीसगढ़ के दान के महापर्व छेर छेरा पुन्नी पर झोली फैला कर छात्र छात्राओं के भविष्य संरक्षण हेतु चौपाटी हटाने शैक्षणिक संस्थान बचाने का दान मांगा था मगर यहाँ के युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए दिशाहीन सरकार की तरफ से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नही आई।धरने के समर्थन में छात्र संघ के पूर्व नेताओ सहित छात्रों का समूह अपना समर्थन देने पहुँचे थे रविशंकर विश्वविद्यालय के लगभग 100 से अधिक छात्र  अवैध चौपाटी निर्माण के विरोध में हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बन अपना समर्थन दिया।

छात्रसंघ के पूर्व नेताओ ने कहा कि हमने इसे विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित एवं अनुकूल बनाने के लिए अथक प्रयास एवं संघर्ष किया है मूणत को छात्र हित मे लड़ते देख हमे अपने छात्रसंघ के संघर्षों की याद आ गई पूर्व छात्र नेता औऱ वर्तमान में पार्षद नगर निगम रायपुर में भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा कि कालांतर में भी हमने छात्रहित में संघर्ष कर तात्कालिक सरकारों के कई निर्णयों को वापस लेने मजबूर कर दिया है तो अब हम पीछे कैसे रह सकते हैं यह लड़ाई निरन्तर जारी रहेगी आज अनिश्चितकालीन धरने को समर्थन देने नवनियुक्त युवामोर्चा की टीम भी धरनास्थल पहुँचीं।

Share This: