दो बच्चों के झगड़ों में महिला ने बच्चे का रेंता गला, आरोपी महिला की तलाश जारी

Date:

गाजियाबाद : थाना मसूरी इलाके में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसके चलते दो बच्चों के झगड़े में एक महिला ने चाकू से एक बच्चे का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गई। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में मासूम बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उधर पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक थाना मसूरी इलाके के ढबारसी गांव में सदाकत नाम के एक व्यक्ति का 8 साल का बच्चा पड़ोस के ही रहने वाले सादिक तैय्यब बच्चे के साथ खेल रहा था। अचानक ही बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।जिसके बाद तैय्यब की पत्नी नूरजहां मौके पर पहुंच गई। जिसके हाथ में एक चाकू था। अचानक ही नूरजहां ने सदाकत के 8 साल के बच्चे कागला चाकू से रेत दिया और मौके से फरार हो गई बच्चे को जैसे ही मोहल्ले के लोगों ने लहूलुहान हालत में देखा तो इसकी सूचना आनन-फानन में बच्चे के घरवालों और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में मासूम बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उसकी हालत बिगड़ते देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना मसूरी के एस एच ओ आर सी पंत ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया तो पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआत में बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी हालत बिगड़ती देख उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है। फिलहाल बच्चे की हालत अभी गंभीर है। आरोपी महिला नूरजहां भी अभी फरार है। जिसकी तलाश जारी है जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...