CG ILLEGAL SAND MINING : Illegal sand mining continues unabated in the Mahanadi River, with administrative action limited to paperwork.
नीरज शर्मा, संवाददाता | दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच
शिवरीनारायण। क्षेत्र के ग्राम कनस्दा में रेत माफियाओं के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। महानदी के तट पर प्रतिबंधित अवधि में भी अवैध रेत उत्खनन का धंधा जोरों पर है। हालात यह हैं कि माफिया रोज़ाना सैकड़ों ट्रक और ट्रैक्टरों में रेत भरकर खुलेआम बाहर भेज रहे हैं, जबकि प्रशासन की निगरानी नाम मात्र की रह गई है।
पर्यावरण को गंभीर खतरा
विशेषज्ञों के अनुसार, नदी में बनने वाली प्राकृतिक रेत को तैयार होने में सैकड़ों वर्ष लगते हैं। लगातार अवैध खनन से महानदी का सीना छलनी होता जा रहा है, जिससे नदी तटों का कटाव, जलस्तर में गिरावट और पर्यावरणीय असंतुलन जैसी गंभीर स्थितियाँ पैदा हो रही हैं।
प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी केवल दिखावटी कार्रवाई करते हैं। कुछ वाहनों की जब्ती या जुर्माने की औपचारिकता पूरी कर माफियाओं को दोबारा खुला छोड़ दिया जाता है। इसी ढिलाई के कारण रेत कारोबारियों के हौसले और भी बढ़ गए हैं।
स्थायी समाधान की मांग
जागरूक नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध उत्खनन पर कड़ी और स्थायी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो महानदी और पर्यावरण दोनों को अपूरणीय क्षति हो सकती है।
