IAS BREAKING : छत्तीसगढ़ को मिलेगे 3 नए आईएएस, DOPT ने किया 2021 बैच के अफसरों का कैडर अलोकेशन, देखें LIST

IAS BREAKING: Chhattisgarh will get 3 new IAS, DOPT did cadre allocation of 2021 batch officers, see list
रायपुर। छत्तीसगढ़ को नये 3 नये IAS मिलेंगे। DOPT ने 2021 बैच के IAS अफसरों का कैडर अलोकेशन कर दिया है। 102वीं रैंक प्रखर चंद्राकर को प्रखर चंद्राकर को होम कैडर मिला है। जबकि 43वीं रैंक छत्तीसगढ़ की श्रद्धा शुक्ला को तेलंगाना कैडर मिला है, वहीं 51वीं रैंक अक्षय पिल्लै को ओड़िशा और 199वीं रैंक पूजा साहू को उत्तर प्रदेश कैडर मिला है।
वहीं छत्तीसगढ़ कैडर दो को मिला है। 73 वीं रैंक झारखंड की नम्रता चौबे को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। युवराज मरम्त 458 को राजस्थान को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।