Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

NEW INDIA COOPERATIVE BANK SCAM : प्रीति जिंटा को बैंक से 1.55 करोड़ की छूट! 122 करोड़ के घोटाले में नाम आया सामने …

NEW INDIA COOPERATIVE BANK SCAM : Preity Zinta gets Rs 1.55 crore discount from the bank! Name surfaced in Rs 122 crore scam…

मुंबई। NEW INDIA COOPERATIVE BANK SCAM  न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में 122 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। इस घोटाले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बैंक के पूर्व महाप्रबंधक और खातों के प्रमुख हितेश मेहता भी शामिल हैं।

NEW INDIA COOPERATIVE BANK SCAM  इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के बैंक से लिए गए 18 करोड़ रुपये के लोन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक ने उनके लोन के अंतिम निपटान में 1.55 करोड़ रुपये की छूट दी थी, जिससे यह ऋण गैर-निष्पादित संपत्ति (NPA) घोषित किया गया।

कैसे लिया था लोन?

NEW INDIA COOPERATIVE BANK SCAM  मुंबई पुलिस की जांच के अनुसार, प्रीति जिंटा ने 7 जनवरी 2011 को न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से 18 करोड़ रुपये का लोन लिया था। उन्होंने इसके बदले में मुंबई और शिमला स्थित अपनी संपत्तियों को गिरवी रखा, जिनकी कुल कीमत 27.41 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, नवंबर 2012 में उन्हें बैंक को 11.40 करोड़ रुपये चुकाने थे, लेकिन तय समय पर भुगतान न होने के कारण 31 मार्च 2013 को यह लोन NPA की कैटेगरी में चला गया। इसके बाद बैंक ने 1.55 करोड़ रुपये की छूट देते हुए निपटान का प्रस्ताव रखा, जिसके तहत 5 अप्रैल 2014 को प्रीति जिंटा ने बकाया राशि चुका दी।

घोटाले की जांच जारी

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इस मामले में आरोपी हितेश मेहता का ब्रेन मैपिंग टेस्ट करने वाली है। इससे घोटाले में पैसे के लेन-देन और अन्य आरोपियों की संलिप्तता को लेकर विस्तृत जानकारी मिल सकती है। इससे पहले मेहता का पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया जा चुका है।

RBI ने बैंक पर लगाया प्रतिबंध

NEW INDIA COOPERATIVE BANK SCAM  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी 2024 में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के कारण छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया था। RBI के अनुसार, बैंक के संरक्षक ही उसके लिए खतरा बन गए थे, जिसके चलते 122 करोड़ रुपये के घोटाले और गबन के मामले में यह सख्त कार्रवाई की गई है।

क्या होगी आगे की कार्रवाई?

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि प्रीति जिंटा को दी गई छूट नियमों के तहत थी या इसमें गड़बड़ी हुई। वहीं, घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।

 

 

Share This: