NAXAL DIALOGUE SURENDRA-VIJAY : नक्सलवाद पर कांग्रेस और बीजेपी में सियासी सहमति ! नक्सलवाद पर सुरेंद्र-विजय की सीधी बात

NAXAL DIALOGUE SURENDRA-VIJAY : Political consensus between Congress and BJP on Naxalism! Direct talk between Surendra-Vijay on Naxalism
रायपुर, 8 अप्रैल 2025। NAXAL DIALOGUE SURENDRA-VIJAY छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सियासी मतभेदों के बीच एक सकारात्मक संवाद सामने आया है। प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र शर्मा के बीच नक्सल विषय पर टेलीफोन पर हुई बातचीत ने सभी का ध्यान खींचा है। इस बातचीत का वीडियो डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्वयं अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है।
NAXAL DIALOGUE SURENDRA-VIJAY डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा द्वारा विषय की गंभीरता को समझते हुए स्पष्ट चर्चा करने के लिए उनका “हृदय से आभार” जताया। उन्होंने कहा कि राज्य की सुरक्षा और विकास के विषय पर राजनीति से ऊपर उठकर बात होना बेहद जरूरी है, और सुरेंद्र जी की पहल इसी दिशा में एक मिसाल है।
View this post on Instagram
NAXAL DIALOGUE SURENDRA-VIJAY इस बातचीत में दोनों नेताओं ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की कार्रवाई, सुरक्षा बलों की रणनीति और आम जनता के जीवन को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की। विजय शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकारें समन्वय के साथ नक्सलवाद के समूल उन्मूलन की दिशा में काम कर रही हैं और 2026 तक इसे समाप्त करने का लक्ष्य है।
राजनीतिक माहौल में सहमति की मिसाल –
NAXAL DIALOGUE SURENDRA-VIJAY इस संवाद को राजनीतिक विश्लेषक एक सकारात्मक संकेत मान रहे हैं, जहाँ विरोधी दलों के बीच भी राज्यहित के मुद्दों पर सहमति और संवाद की गुंजाइश बनी हुई है।
NAXAL DIALOGUE SURENDRA-VIJAY डिप्टी सीएम ने पोस्ट में यह भी कहा कि सुरेंद्र जी जैसे वरिष्ठ नेताओं का सहयोग और संवाद लोकतंत्र को मजबूती देता है और इससे आम जनता को भी विश्वास मिलता है कि शासन व विपक्ष दोनों उनके हितों के लिए संजीदा हैं।