GAUTAM GAMBHIR CRICKET CAMP : गौतम गंभीर की मेंटरशिप में रायपुर में क्रिकेट मास्टरक्लास, 22-23 मार्च को ट्रायल

Date:

GAUTAM GAMBHIR CRICKET CAMP : Cricket masterclass in Raipur under the mentorship of Gautam Gambhir, trials on 22-23 March

रायपुर, 17 मार्च 2025। GAUTAM GAMBHIR CRICKET CAMP भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की मेंटरशिप में रायपुर में विशेष क्रिकेट मास्टरक्लास और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। अप्रैल और मई में होने वाले इस शिविर में उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा।

GAUTAM GAMBHIR CRICKET CAMP शिविर का आयोजन एकाना और अरण्य के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें क्रिकेट जगत के दिग्गज शामिल होंगे। प्रशिक्षकों में मयंक सिद्धाना (पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर, दिल्ली रणजी टीम के पूर्व चयनकर्ता), सुहैल शर्मा (पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर, इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच) और अतुल रानाडे (पूर्व भारत सी टीम फील्डिंग कोच) शामिल हैं।

ट्रायल और प्रशिक्षण शिविर –

📅 ट्रायल तिथियां: 22-23 मार्च
📍 स्थान: एमर्जिंग क्रिकेट ग्राउंड, अवंति विहार, रायपुर
📅 शिविर अवधि: अप्रैल – मई

शिविर की फीस और लाभ –

✅ 16 वर्ष से अधिक आयु: ₹12,500
✅ 16 वर्ष से कम आयु: ₹9,000

फीस में शामिल सुविधाएं –

गौतम गंभीर द्वारा हस्ताक्षरित टी-शर्ट और कैप
न्यूट्रिशन स्नैक्स और हाइड्रेशन सुविधा
भविष्य में छात्रवृत्ति के अवसर
नियम और शर्तों के अधीन परिवहन सुविधा
गौतम गंभीर के साथ विशेष मेंटरशिप सत्र

कैसे करें पंजीकरण? –

🔗 रजिस्ट्रेशन फॉर्म : यहां क्लिक करें
📞 संपर्क : +91 8815499614
📧 ईमेल : cricfest23@gmail.com
📱 इंस्टाग्राम : cricfestcg

GAUTAM GAMBHIR CRICKET CAMP क्रिकेट में अपना करियर बनाने और गौतम गंभीर से कोचिंग लेने का यह सुनहरा अवसर है। इच्छुक युवा खिलाड़ी जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं!

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related