हाई टेंशन लाइन बनी मौत की लाइन! 16–17 साल के युवक सत्य धन दरिया की दर्दनाक मौत पर चुप्पी क्यों?

Date:

कवर्धा : कवर्धा जिले के पंडातराई महामाया मंदिर के पास 23 नवंबर 2023 को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया।

मृतक सत्य धन दरिया, जिसकी उम्र लगभग 16–17 साल बताई जा रही है, बीएसएनएल के लिए ठेके पर काम करता था हाई टेंशन का तार के संपर्क में आने से जलकर मौत हुई

⚠️ हादसा कैसे हुआ?

हाई टेंशन लाइन के पास बीएसएनल का इंटरनेट तार लगाने के लिए तार लगाने के दौरान सत्य धन दरिया का संपर्क अचानक हाई वोल्टेज करंट से हुआ।

  • सिर बुरी तरह जल गया
  • आधा शरीर झुलस गया
  •  अस्पताल ले जाया गया वहां उनकी 40 दिन बाद मौत हो गई

❗ FIR दर्ज… लेकिन कार्रवाई शून्य!

पांडा तराई थाना क्षेत्र में लापरवाही का मामला दर्ज तो किया गया, पर उसके बाद क्या पुलिस विभाग पर भारी दबाव बनाया जा रहा है मामले को दबाने के लिए

  • ठेकेदारों पर कोई ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ
  • सुरक्षा मानकों की जाँच तक नहीं
  • मुआवजा तो दूर, परिवार को पूछने वाला तक नहीं

💥 ‘कार्रवाई रोको’ गैंग सक्रिय?

परिजनों ने आरोप लगाया है कि सत्य की मौत के बाद कुछ प्रभावशाली लोग और विभागीय जिम्मेदार दबाव बना रहे हैं, ताकि

  • न जांच आगे बढ़े
  • न किसी पर लापरवाही साबित हो
  • न किसी को मुआवजा देना पड़े

📌 किशोर की मौत पर सिस्टम की चुप्पी चुभती है

सत्य धन दरिया न बालिग था, न प्रशिक्षित — फिर उसे हाई टेंशन लाइन जैसे जोखिम भरे काम में किसने लगाया?

  • किसने उसे सुरक्षा उपकरण दिए?
  • किसने काम का जिम्मा लिया?
  • और मौत के बाद भाग क्यों रहे हैं?

सवाल कई हैं… जवाब किसी के पास नहीं!

BSNL 17 साल का मासूम बच्चा जल के खत्म हो गया बीएसएनएल ने कोई जिम्मेदारी नहीं लिया नहीं ठेकेदार ने लियाबच्चा गया… लेकिन विभाग मौन

सत्य दरिया BSNL लाइन सुधारने का काम करता था।

किस ठेकेदार/कर्मचारी ने उसे भेजा?

किस आदेश पर गया?

आज तक सब रहस्य की तरह छुपाया जा रहा है।

🛑 परिवार को आज तक एक रुपया मुआवजा नहीं!

  • न पंचायत ने हाथ बढ़ाया
  • न प्रशासन ने
  • न विभाग ने

16–17 साल का मासूम, बिना सुरक्षा, मौत के मुंह में — और ऊपर से कार्रवाई रोकने का दबाव!

*📣 दीप मीडिया इसमें ठेकेदार था

  • किसके संरक्षण में दबाई जा रही है यह मौत?
  • यह सिर्फ एक हादसा नहीं…
  • यह सिस्टम की लापरवाही और संवेदनहीनता की जीती-जागती मिसाल है। पत्रकार दीपक तिवारी

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...