Trending Nowअन्य समाचारदेश दुनिया

Accident: निवार घाट के मोड़ पर पलटी यात्री बस, 4 की मौत, 35 यात्री घायल

सागर। Accident: इंदौर से छतरपुर जा रही गोल्डन ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 16 पी 1286 शनिवार सुबह निवार के घाट पर मुड़ते समय पलट गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 35 यात्री घायल हुए हैं।

 दुर्घटना की सूचना मिलते ही शाहगढ़ और छानबीला की पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आने पर उन्हें सागर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस में सवार यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। बीच घाट पर बस पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद सबसे पहले 108 एम्बुलेंस पहुंच गई। एम्बुलेंस स्टाफ द्वारा पुलिस के सहयोग से बस में फंसे घायल यात्रियों को निकालने का काम शुरू हुआ।

करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अधिकांश घायल यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। जबकि कुछ यात्री बस में ही फंसे थे, जिन्हें निकालने के लिए बंडा से हाइड्रा और जेसीबी जैसे संसाधन बुलवाए गए, जिन्होंने बस के हिस्सों को काट कर घायलों को बाहर निकाला।

birthday
Share This: