Trending Nowशहर एवं राज्य

Hero MotoCorp Income Tax Raid: हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर-दफ्तर में IT रेड

शेयर मार्केट में लिस्टेड और टू-व्हीलर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी  (Hero MotoCorp) के चेयरमैन पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उनके गुड़गांव स्थित दफ्तर और घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की टीम सर्च अभियान चला रही है. हीरो मोटकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. यह कंपनी 40 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार करती है. हीरो मोटकॉर्प एशिया, अफ्रीका, अमेरिका जैसे देशों में भी मौजूद है. हीरो मोटोकॉर्प का भारतीय टू-व्हीलर सेगमेंट में कितना जलवा है, इससे आप कुछ आंकड़ों से जान सकते हैं. भारत में जितने भी दोपहिया वाहन बेचे जाते हैं, उसमें से 50 फीसदी हीरो मोटोकॉर्प के ही हैं.

हीरो मोटो का शेयर दो फीसदी नीचे

छापेमारी की खबर के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में तेज गिरावट आई है. शेयर 2 फीसदी गिरकर 2380 रुपये के नीचे आ गया है. वहीं, ऑटो सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव है. मारुति, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर 1.5 फीसदी तक लुढ़क गए है.

बीते एक हफ्ते में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 1 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में 11 फीसदी टूटा है. वहीं, इस साल में अभी तक 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. इसके अलावा मार्च 2021 के मुकाबले मार्च 2022 तक शेयर में 23 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

हीरो मोटोकॉर्प की आमदनी

कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Hero Motocorp (हीरो मोटकॉर्प) का कुल मुनाफा 36.7% गिरकर 686 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं, ठीक एक साल पहले इसी तिमाही में Hero Motocorp को मुनाफा 1084.47 करोड़ रुपये था.

advt-june2025
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: