Trending Nowशहर एवं राज्य

कलेक्टर के दौरे से पहले नक्‍सलियों ने खोदा रास्‍ता

नारायणपुर। जिले में नक्सलियों ने अपना तांडव जारी रखते हुए ओरछा मार्ग को खोद दिया है। नक्सलियों ने ओरछा से दो किलोमीटर की दूरी पर बड़ी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। सड़कों को खोद कर क्षतिग्रस्त भी कर दिया है, जिसके बाद सुबह ओरछा से नारायणपुर आने वाली एक भी बस नारायणपुर नहीं पहुंच सकी। बता दें कि कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने पद संभालने के बाद से ही लगातार अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों का सघन दौरा किया है। कई वर्षों के बाद किसी कलेक्टर ने अबूझमाड़ के मुख्यालय ओरछा में जनदर्शन शिविर लगाया। इससे पहले जिले के पूर्व कलेक्टर एमएस परस्ते ने ओरछा में जनदर्शन शिविर लगाया था। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने अबूझमाड़ के ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनका भरोसा जीतने का जो प्रयास किया है, जिसके लिए वह आए दिन अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों का दौरा कर रहे हैं। शायद यह बात नक्सलियों को नागवार गुजर रही है।

Share This: