Trending Nowअन्य समाचार

गिफ्ट में ‘चांद का टुकड़ा’: पत्नी के लिए पति ने खरीदी चांद पर जमीन, 18वीं शादी सालगिरह में दिया खास तोहफा

धार। मैं अपनी जीवनसंगिनी के लिए चांद तारे तोड़ कर तो नहीं ला के दे सकता, लेकिन चांद पर जमीन (land on the moon) खरीद कर गिफ्ट कर सकता हूं। कुछ नया तोहफा देने की जिद में कर सलाहकार कपिल माहेश्वरी ने अपनी पत्नी को नायाब तोहफा शादी की 18वीं सालगिरह पर 17 मई को भेंट किया। इस तोहफे की चर्चा धार सहित आसपास के क्षेत्रों में भी हो रही है।

1 एकड़ जमीन खरीदी

धार (Dhar) में बुधवार सोशल मीडिया पर देर शाम से एक पति की पत्नी को दिए गए तोहफे की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। हर कोई इस गिफ्ट की चर्चा कर रहा था। दरअसल धार के कपिल की 17 मई को 18 वीं शादी की सालगिरह थी। इस अवसर पर उसने अपने परिवार की मौजूदगी में पत्नी शिखा माहेश्वरी को चांद पर करीब 1 एकड़ जमीन खरीद कर जमीन के कागज उन्हें तोहफे में दिया। चांद पर जमीन का एक टुकड़ा पाकर शिखा के खुशी का ठिकाना ना रहा, क्योंकि उनके पति ने उन्हें एक नायाब तोहफा जो दिया था।

1 महीनो का प्रोसेस

वहीं कपिल का पूरा परिवार भी अपने बेटे के द्वारा बहू को चांद पर जमीन खरीद कर दिए जाने से काफी खुश नजर आया। कपिल कहते हैं मैं चाहता था कि मेरी पत्नी को मैं एक ऐसी यूनिक चीज गिफ्ट करूं, क्योंकि मैं उनके लिए चांद तारे तोड़ कर नहीं ला सकता हूं, उन्हें चांद पर जमीन तो दे ही सकता हूं। ताकि जीवन पर्यंत यह उनकी याद में बना रहे। यह जमीन मैंने अमेरिका की एक संस्था लूनर इंटरनेशनल (Lunar International) से जो कि न्यूयॉर्क में है। मुझे पता लगा कि वह चांद पर जमीन बेच रही है। तब मैंने 1 एकड़ जमीन के लिए अप्लाई किया और उनसे मोल भाव भी किया। 1 महीने की प्रोसेस के बाद मैं यह जमीन ले पाया हूं।

अमेजिंग गिफ्ट

पत्नी शिखा कहती है यह तोहफा पाकर बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि मैंने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा कभी गिफ्ट मिलेगा। यह मेरे लिए अमेजिंग गिफ्ट है। यह मेरी लाइफ का सबसे बेस्ट गिफ्ट है। यह हमेशा मुझे कहते थे कि चांद तारे तोड़ लाएं यह हमेशा अक्सर इसी तरह की बात करते थे। हमारी शादी को 18 साल हो गए हैं। मेरे लिए चांद पर जमीन खरीदना बहुत बड़ी बात है। मेरे लिए तो यही मेरे चांद है यह जहां है वही मेरा आशियाना है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: