Gangster Mayank Singh: गैंगस्टर मयंक सिंह का कबूलनामा… वसूली से लेकर हवाला तक, सब कुछ किया बेनकाब

Date:

Gangster Mayank Singh: रायपुर। कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को रामगढ़ जेल से बुधवार को झारखंड पुलिस कड़ी सुरक्षा में रायपुर लेकर पहुंची और कोर्ट के आदेश के बाद प्रोडेक्शन वारंट पर रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद कोर्ट में पूछताछ के लिए 4 दिन का रिमांड आवेदन लगाया। रिमांड के दौरान रात में हुई पूछताछ में मयंक सिंह ने कोल और कंस्ट्रक्शन कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग करवाने की वारदात करवाना स्वीकार किया है। पूछताछ में मयंक ने बताया है कि इस ग्रुप को कई बार कॉल, पत्र समेत सीधे तौर पर करीब 1 करोड़ रूपये की फिरौती मांगी थी लेकिन नहीं देने पर पहले इनके झारखंड के साइट पर अमन साव के गुर्गो के जरिये फायरिंग करवाई थी। उसके बाद भी लेवी नहीं देने पर अमन से बोलकर पंजाब के शूटरों से तेलीबांधा स्थित कंपनी के दफ्तर के बाहर फायरिंग करवाना स्वीकार कर रहा है।

गिरफ्तार गैंगस्टर मयंक सिंह लारेंस विश्नोई गैंग से भी जुड़ा होने की वजह से स्थानीय कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग कराने से लेकर हवाला और हथियार सप्लाई के पूरे नेटवर्क को लेकर पूछताछ की गई। इसके साथ ही पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि झारखंड से हवाला के जरिये वसूली की रकम यूरोप भेजी जाती थी, जो यूरोप से मलेशिया और थाईलैंड तक पहुंचती थी। इतना ही नहीं मयंक सिंह के लिए कुआलालंपुर के पाक-पंजाब रेस्टोरेंट के कर्मचारी के जरिए लेन-देन होता था जो पाकिस्तान के एजेंटों तक पैसा पहुंचाने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा मयंक सिंह विदेशी एजेंटो के जरिए अमन साहू गैंग को हथियार सप्लाई करवाने का खुलासा हुआ है। बताया ये भी जा रहा है मयंक सिंह विदेशी हथियारों को ड्रोन के जरिये पंजाब में गिरवाता था और फिर सड़क मार्ग के जरिये पंजाब से रांची तक सप्लाई करवाये हैं।

पुलिस को मिले करोड़ों रुपये का हवाला लेन-देन की जानकारी के बारे में भी मयंक सिंह से पूछताछ की जा रही है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार मयंक सिंह पर हत्या, रंगदारी, धमकी, फायरिंग और आपराधिक साजिश समेत करीब 45 से अधिक छोटे-बड़े मामले दर्ज हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ में मयंक के खिलाफ कोरबा, रायपुर, रायगढ़ में भी कई मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय तक मलेशिया में बैठकर अपने गैंग का संचालन करता रहा।

जानकारी यह भी है कि उसने कई उद्योगपतियों, बड़े कारोबारियों और नेताओं से रंगदारी मांगी थी। राजस्थान में एक कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री से रंगदारी मांगने का मामला भी सामने आ चुका है। फिलहाल मयंक सिंह ने कई बड़े राज उगले हैं, जिसको पुलिस अभी साझा नहीं कर रही है लेकिन बताया जा रहा है कि मयंक से पहले दिन हुई पूछताछ के आधार पर कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP का मिशन बंगाल : कल सिंगुर में हुंकार भरेंगे PM मोदी, मिलेंगी830 करोड़ की परियोजनाएं

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे के दूसरे...

BJP MEETING : नितिन नबीन से मिले नरेश गुप्ता

BJP MEETING : Naresh Gupta met Navin नई दिल्ली। दिल्ली...