
छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बलात्कार की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची नाबालिग युवती को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी और महिला पुलिसकर्मियों ने ही थाना परिसर में उसका सुरक्षित प्रसव करवाया. अब मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. यह मामला छिंदवाड़ा के कुंडीपूरा थाने का है. दरअसल, नाबालिग युवती उसके साथ बलात्कार किए जाने की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची थी. वह युवती गर्भवती थी. अचानक उसे थाने में ही प्रसव पीड़ा होने लगी. वो तेज दर्द से चीखने लगी. हालात ऐसे बने कि उसे अस्पताल ले जाने का समय नहीं था.लिहाज़ा थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने थाने में पदस्थ महिला कांस्टेबलों और कामवाली बाई की मदद से थाने के अंदर ही खाली कमरे में युवती को ले जाकर सुरक्षित प्रसव करवा दिया. अब जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ता का आरोप है कि करीब 9 महीने से उसके गांव में रहने वाला एक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप कर रहा है. जब तीन दिन पहले उसने शादी की बात छेड़ी तो युवक शादी से इनकार करने लगा. पुलिस के मुताबिक युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.