Trending Nowशहर एवं राज्य

चन्द्रलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय में सोमवार को निशुल्क जांच शिविर

दुर्ग। चन्द्रलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय, दुर्ग में सोमवार 1 अगस्त को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमे मधुमेह (डाइबिटीज) एवं उच्च रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) की जाँच की जायेगी। शिविर में पुराने मरीजों की जाँच के अलावा नये मरीजों को शुरूआती लक्षणों के साथ ही खोजा जा सकेगा जिससे मरीज इन रोगो की विभीषिका से बच सकें।
चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी. के. पात्रा एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुल मनोहर राव देशकर के मार्गदर्शन में इस निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि हाई ब्लड प्रेशर एवं शुगर (डाइबिटीज) आज के तनाव व दौड़ भाग भरे जीवन के पर्याप्य बन चुके हैं और शुरूवात में काफी समय तक इन दोनो बिमारियों के लगभग कोई भी लक्षण दिखाई नहीं देते पर जब इनके दुष्प्रभाव से मरीज हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक से लकवे का शिकार होते हैं तो उनकी जीवन क्षमता लगभग आधी हो जाती है या वे दैनिक दिनचर्या तक कर पाने के लायक भी नहीं रह पाते है व समाज के लिए लगभग अनुपयोगी हो जाते है।

पथालॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. जयंती चन्द्राकर एवं माइकोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति हिवाले ने बताया कि उस शिविर में मरीजों का निशुल्क ब्लड शुगर टेस्ट किया जा सकेगा व ब्लड प्रेशर की जाँच की जा सकेगी, वही मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. सृजन काजा एवं फिजियोलॉजी विभाग से डॉ. अशुल सिंघवी मधुमेह से सबंधित रोगियों का परीक्षण एवं परामर्श देगें व ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह के कारण आँखों में होने वाली व्याविया की जाँच नेत्ररोग तज्ञ डॉ. लिपि चक्रवर्ती एवं डॉ. विनम्रता शुक्ला करेंगी और परामर्श देगी।
भविष्य में चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय दुर्ग में अंचल के रोगियों के लिये हड्डी रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग इत्यादी विभागों के भी निशुल्क कैप लगाये जायेंगे। जिससे रोगियों की देखभाल की जा सके व परामर्श उपलब्ध कराया जा सके।

Share This: