Trending Nowशहर एवं राज्य

पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने फिर दिया विवादित बयान, कही ये बात…

मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने भरतपुर-सोनहत से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो को लेकर कहा है कि सिर्फ 4 महीने बचे हैं। फिर से आपका विधायक आरटीआई लगाएगा, भैयालाल के लिए दारू ढोएगा। मैं जानता हूं इसको, ये गुलाब सिंह जब विधायक थे, तब उसके घर में रहता था। खाना बनाता था।

राजवाड़े मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में आयोजित आक्रोश सभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया है। मंच पर बयान देते हुए हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि ये गुलाब सिंह के यहां भी दारू ढोकर लाता था। हचक के पिलाता था। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर और भी भाजपा के नेता मौजूद थे।

जानें राजवाड़े के बारे में
भैयालाल राजवाड़े बीजेपी सरकार में श्रम मंत्री थे। 2018 के चुनाव में बीजेपी ने उन्हें बैकुंठपुर से टिकट दिया था। मगर कांग्रेस की अंबिका सिंहदेव से चुनाव हार गए थे। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब राजवाड़े विवादों में रहे हों, इसके पहले भी उनके बयानों को लेकर विवाद हो चुका है।

सालभर पहले राजवाड़े ने एक होटल संचालक को खुलेआम धमकी दे डाली थी। राजवाड़े ने कहा कि साले तुम बिहार से आए हो, तुम क्या बताओगे। ज्यादा मत करो तुम्हारा दुकान यहां से हटवा दूंगा। तुमको भी हटवा दूंगा। इस दौरान पूर्व मंत्री दुकानदार को गंदी-गंदी गाली देते रहे। पास में पुलिसवाले भी खड़े होकर सब सुन रहे थे। मामला कोरिया जिले के चरचा थाना क्षेत्र का था। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया था।

पूर्व मंत्री राजवाड़े ने अंबिका सिंहदेव को दी थी गाली
5 महीने पहले रजवाड़े ने बैकुंठपुर महिला विधायक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। उन्होंने महिला विधायक अंबिका सिंहदेव को लेकर अपशब्द बोले और गाली का इस्तेमाल किया। मामले में काफी तूल भी पकड़ा था।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: