Trending Nowशहर एवं राज्य

कांकेर में फोर्स को मिली बड़ी सफलता, पोस्टर और बैनर लगाने वाले 6 नक्सली को किया गिरफ्तार

कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों के आतंक के बीच फोर्स को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल कांकेर जिले से छह कथित माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली प्रतिबंधित संगठन के पक्ष में पोस्टर और बैनर लगाने का काम करते थे ताकि लोगों को प्रभावित किया जा सके।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवार को अंतगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवगांव के नजदीक पुलिस के दस्ते ने इन्हें तब पकड़ लिया जब वे अमागांव से अंतगढ़ कस्बा जा रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों से तीन माओवाद समर्थक बैनर, 50 पर्चे और तीन मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सभी छह आरोपियों ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन से संबंध होने की बात स्वीकार की है।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: