Trending Nowशहर एवं राज्य

पहली बार छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ से दौड़ेगी ट्रेन, सांसद मोहन मंडावी आज दिखाएंगे हरी झंडी

कांकेर: छत्तीसगढ़ में रावघाट रेल परियोजना के तहत आज से अंतागढ़ रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन पहुंचेगी। सांसद मोहन मंडावी अंतागढ़ से दोपहर 1.35 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सांसद मोहन मंडावी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे बताया जा रहा है कि, अंतागढ़ से रोजाना एक पैसेंजर ट्रेन दोपहर 1.35 बजे रवाना होकर 1.50 बजे केंवटी, 2 बजे भानुप्रतापपुर और शाम 4.40 बजे दुर्ग पहुंचेगी। रेलवे लाइन का काम भी पूरा हो चुका है। हालांकि, यह काम साल 2019 को पूरा हो जाना था लेकिन,नक्सली इलाका होने के चलते लेटलतीफी हुई।

दरअसल, रावघाट रेल परियोजना के तहत दल्लीराजहरा से रावघाट तक 95 किमी रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू होने के बाद रेल लाइन साल 2017 में गुदुम पहुंच गई। साथ ही साल 2018 में भानुप्रतापपुर तक रेल लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया। जिसके बाद आगे केंवटी तक पटरियां बिछाने का काम थोड़ी धीमी गति से शुरू हुआ। हालांकि साल 2019 में अंतागढ़ तक रेलवे लाइन बिछनी थी। लेकिन 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण प्रोजेक्ट का काम प्रभावित होने लगा। यहीं से काम की रफ्तार धीमी होनी शुरू हुई थ।

अगस्त 2021 में अंतागढ़ तक रेल लाइन बिछाने के बाद टेस्टिंग का भी काम पुरा हो गया था। फिर विभागीय लेट लतीफी के चलते पैसेंजर ट्रेन का लाभ लेने के लिए लोगों को 2022 तक का इंतजार करना पड़ा। अब 3 साल बाद अंतागढ़ स्टेशन में पहली पैसेंजर ट्रेन पहुंचेगी। 13 अगस्त से रेल मार्ग के माध्यम से अंतागढ़ रायपुर से जुड़ रहा है। ऐसे में लोगों को सहूलियत मिलेगी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: