पहले फूलों का पहनाया हार फिर सपा नेता को बरसाने लगा थप्पड़ , देखें वायरल VIDEO

Date:

उत्तरप्रदेश : उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर के साथ मंच पर मारपीट की गई. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें महेंद्र राजभर को माला पहनाने के बाद उनके ही पार्टी के नेता बृजेश राजभर ने जोरदार तीन थप्पड़ जड़ दिया . यह घटना महाराज सुहेलदेव की विजय दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां महेंद्र राजभर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे.

माला पहनाकर मारा थप्पड़

यह घटना जौनपुर में उस समय हुई जब महाराज सुहेलदेव की प्रतिमा अनावरण के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था.ऐसे में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा को तोड़कर अपनी पार्टी बनाने वाले मऊ के कट्टपा महेंद्र राजभर विशेष अतिथि के तौर पर आए थे. महेंद्र राजभर के स्वागात के लिए उनके पार्टी के पुराने साथी बृजेश राजभर खड़े हुए थे. बृजेश ने पहले ओम प्रकाश राजभर पर बिना नाम लिए निशाना साधा और फिर महेंद्र को माला पहनाई. लेकिन माला पहनाने के तुरंत बाद उन्होंने अचानक महेंद्र पर थप्पड़ों की बौछार कर दी, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.

जानकारी के मुताबिक, बृजेश राजभर वाराणसी के रहने वाले हैं. बृजेश उन नेताओं में हैं जिन्होंने ओम प्रकाश राजभर की पार्टी छोड़कर शुरुआती दिनों में महेंद्र राजभर का साथ दिया. मारपीट के बाद बृजेश गाली-गलौच करते हुए कहते सुने गए, “पार्टी हमने बनाई और मलाई तुम खाओगे?

महेंद्र राजभर का सफर राजनीति में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. वे करीब 20 साल तक ओपी राजभर के सहयोगी रहे. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “कट्टपा” कहे जाने के बाद वे चर्चा में आए. इसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले घोसी उपचुनाव में महेंद्र ने ओपी राजभर को बड़ा झटका दिया. उन्होंने अपनी अलग पार्टी, सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी बनाई और अखिलेश यादव के समर्थन से सुधाकर सिंह को जीत दिलाई. इतना ही नहीं, लोकसभा चुनाव में घोसी सीट पर ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर की हार में भी महेंद्र की भूमिका को श्रेय दिया गया. हाल ही में अखिलेश यादव ने महेंद्र से मुलाकात भी की थी. फिलहाल, इस पिटाई कांड के बाद महेंद्र राजभर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP का मिशन बंगाल : कल सिंगुर में हुंकार भरेंगे PM मोदी, मिलेंगी830 करोड़ की परियोजनाएं

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे के दूसरे...

BJP MEETING : नितिन नबीन से मिले नरेश गुप्ता

BJP MEETING : Naresh Gupta met Navin नई दिल्ली। दिल्ली...