Trending Nowशहर एवं राज्य

पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, घरघोड़ा थाने में हत्या का प्रयास का मामला दर्ज

रायगढ़: पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज द्वारा डायल 112 स्टॉफ के साथ मौके पर गये थाने के प्रधान आरक्षक पर प्राणघातक हमला करने वाले ग्राम चोटीगुडा के आरोपी राजाराम राठिया (50 वर्ष) और उसके बेटे मनमोहन राठिया (24 वर्ष) को रास्ता रोककर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने व भय दिखाकर टांगी से हमला कार्य करने के अपराध में संगीन धाराओं पर अपराध दर्ज कर दोनों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार बिते 4 सितंबर को 2 बजे डायल-112 में मोबाईल नंबर 6265260416 के धारक/ शिकायतकर्ता गौतम साहू निवासी चोटीगुडा थाना घरघोडा की ओर इंवेट प्राप्त हुआ उसके गांव का राजाराम राठिया उसे जान से मारने की कोशिश किया जा रहा है। डायल -112 के कमांड कंट्रोल रायपुर द्वारा घरघोड़ा राइनो को मौके पर पहुंचने और आवश्यक कार्रवाई का इवेंट दिया गया । उस समय डॉयल 112 घरघोड़ा राइनो पर कार्यरत आरक्षक दिलीप साहू थाना घरघोड़ा, द्वारा मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से थाना घरघोड़ा में ड्यूटीरत प्रधान आरक्षक अवधबिहारी विश्वकर्मा को अवगत कराया।

तब अवध ‍बिहारी डॉयल 112 के ERV वाहन में उनके साथ ग्राम चोटीगुड़ा गया। जहां चोटीगुडा में शिकायतकर्ता गौतम साहू और राजाराम राठिया के बीच झगड़ा विवाद हो रहा था । झगड़ा शांत कराकर डॉयल 112 की टीम गौतम साहू को मारपीट में चोंट लगने से डायल -112 में वाहन बैठाकर घरघोड़ा अस्पताल लेकर आ रहे थे । तभी रास्ते में आरोपी राजाराम राठिया एवं मनमोहन राठिया दोनों खडे होकर पुलिस टीम को गंदी गंदी गालियां देने लगे।

राजा राम राठिया एक लोहे का धारदार टांगी पकड़े हुए मुझे पकड़ने आये हो कहकर प्रधान आरक्षक अवध बिहारी विश्वकर्मा पर हमला कर दिया जो उसे शांत रहने की समझाइस देकर उससे टांगी छुडा रहा था । डॉयल 112 स्टाफ बीच- बचाव कर आहत प्रधान आरक्षक अवध बिहारी विश्वकर्मा को तत्काल वाहन में बैठाकर शासकीय अस्पताल घरघोड़ा लाकर ईलाज हेतु भर्ती कराया गया।

आरक्षक दिलीप साहू के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज द्वारा आरोपियों पर अप.क्र. 376/2022 धारा 186,341, 294,506, ,332, 353, 307,34 IPC का अपराध दर्ज कर अपने स्टाफ के साथ ग्राम चोटीगुडा जाकर आरोपी राजाराम राठिया (50 वर्ष), मनमोहन राठिया (24 वर्ष) निवासी चोटीगुडा थाना घरघोड़ा को धर दबोचा गया जिन्हें संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Share This: