रायपुर। केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री, भारत सरकार रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने पर प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। राज्य में 11 दिसंबर से शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस।
यह ट्रेन बिलासपुर से नागपुर तक का सफर तय करेगी। इसका स्टॉपेज रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में दिया गया है। शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन चलेगी। केंद्रीय बजट में अगले 3 साल के भीतर 400 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है। केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई सौगात पर उन्होंने प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए प्रदेश के सभी लोगों की तरफ से मोदी और केंद्र सरकार का अभिवादन किया ।उन्होंने कहा प्रदेश को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है।