रायपुर। प्रदेश की सुप्रसिद्ध सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा पिछले दिनों अखिल भारतीय स्तर की काव्य लेखन स्पर्धा आयोजित की गई जिसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र आधार शर्मा को विजेता घोषित किया गया । बता दें कि देश भर से आये हुवे 1102 प्रविष्टियों के बीच आधार ने आठवां स्थान प्राप्त किया है। वृंदावन हॉल में आयोजित एक गरिमामय आयोजन में आधार शर्मा का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ के एल वर्मा रहे।
आरम्भ से मेघावी व बहुआयामी प्रतिभा के धनी आधार शर्मा कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत शाखा अधिकारी श्री अजय शर्मा के सुपुत्र हैं।