FALCON SCAM : ₹850 करोड़ के फाल्कन घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, हैदराबाद एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट जब्त

Date:

FALCON SCAM: ED takes big action in ₹850 crore Falcon scam, private jet seized at Hyderabad airport

हैदराबाद। FALCON SCAM प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ₹850 करोड़ के फाल्कन घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक प्राइवेट जेट जब्त कर लिया है। यह जेट हॉकर 800A (N935H) मुख्य आरोपी अमरदीप कुमार से जुड़ा बताया जा रहा है, जो इस घोटाले का मास्टरमाइंड है।

दुबई भागने के लिए किया था जेट का इस्तेमाल

FALCON SCAM ईडी की जांच में सामने आया कि अमरदीप कुमार 22 जनवरी को इसी प्राइवेट जेट के जरिए दुबई भागा था। जांच के अनुसार, अमरदीप इस जेट के लाभार्थी मालिक हैं, जिसे उन्होंने घोटाले के पैसों से खरीदा था।

फर्जी स्कीम से जुटाए ₹1,700 करोड़

FALCON SCAM फाल्कन ग्रुप ने उच्च रिटर्न का लालच देकर हजारों निवेशकों से ₹1,700 करोड़ जुटाए थे। कंपनी ने ‘इनवॉइस डिस्काउंटिंग स्कीम’ के नाम पर निवेशकों को ठगा। हालांकि, ₹850 करोड़ की राशि वापस की गई, लेकिन 6,979 निवेशकों का पैसा डूब गया।

घोटाले के पैसों से खरीदा गया जेट

FALCON SCAM ईडी के मुताबिक, 2024 में इस जेट को 1.6 मिलियन डॉलर (₹14 करोड़) में ‘प्रेस्टीज जेट्स इंक’ के जरिए खरीदा गया था। इस खरीदारी के लिए फाल्कन ग्रुप की पोंजी स्कीम के पैसों का इस्तेमाल किया गया था।

गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी

FALCON SCAM इससे पहले, 15 फरवरी को साइबराबाद पुलिस ने फाल्कन कैपिटल वेंचर्स के वाइस प्रेसिडेंट पवन कुमार ओडेला और डायरेक्टर काव्या नल्लुरी को गिरफ्तार किया था। अब ईडी की इस कार्रवाई के बाद घोटाले से जुड़े अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की संभावना है।

मुख्य आरोपी अब भी फरार

कंपनी के चेयरमैन और एमडी अमरदीप कुमार अभी भी फरार हैं। ईडी और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP का मिशन बंगाल : कल सिंगुर में हुंकार भरेंगे PM मोदी, मिलेंगी830 करोड़ की परियोजनाएं

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे के दूसरे...

BJP MEETING : नितिन नबीन से मिले नरेश गुप्ता

BJP MEETING : Naresh Gupta met Navin नई दिल्ली। दिल्ली...