EARTHQUAKE BREAKING : शिव की धरती में डोली धरती, भूकंप की तीव्रता 3.1, घर से बाहर भागे लोग

EARTHQUAKE BREAKING: Earth shook in Shiva’s land, earthquake intensity 3.1, people ran out of the house
देहरादून। देश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस बार उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धरती डोली है। भूकंप की तीव्रता 3.1 रही। उत्तरकाशी जिले में कुछ इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए।
अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप सोमवार, 19 दिसंबर को रात करीब 1:50 बजे महसूस किया गया था। उत्तराखंड में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 रही। सोमवार तड़के आए इस भूपंक से लोग सहम गए। अच्छी बात यह है कि अब तक कहीं जान-मान के नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, उत्तरकाशी में भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे था। इससे पहले उत्तराखंड के टिहरी में 6 नवंबर को रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का एक और भूकंप आया था।