BREAKING : कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की हत्या का पर्दाफाश, 13 आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार ने ऐसे रची साजिश

BREAKING: Congress leader Sanju Tripathi’s murder exposed, 13 accused arrested, whole family conspired like this
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल पिता, भाई और उसकी पत्नी समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहींं हत्या करने वाले सभी 5 शूटर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी तलाश में पुलिस का छापा जारी है। कांग्रेस नेता की हत्या के लिए उसके पिता और भाई ने ही मिलकर साजिश रची थी और यूपी के शूटरों को 10 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। इस हत्याकांड में पिता जयनारायण त्रिपाठी, भाई कपिल त्रिपाठी और उसकी पत्नी सुचित्रा के अलावा उसकी मुंहबोली बहन, जीजा, भांजा भी शामिल हैं।
हत्याकांड के बाद पुलिस के हाथ सबसे अहम सुराग मृतक संजू के पिता जयनारायण त्रिपाठी और भाई कपिल त्रिपाठी की बातचीत की एक रिकॉर्डिंग हासिल लग गई थी। जिसमें हत्या के पूरे षड़यंत्र की योजना थी। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों पर अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया। पुलिस ने कपिल और उसके दो साथियों को झारखंड के पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी यहां से नेपाल भागने की फिराक में थे।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संजू की हत्या की प्लानिंग दो बार फेल हो चुकी थी। तीसरी बार में उन्होंने हत्याकांड को अंजाम दिया। एसएसपी ने बताया कि जयनारायण त्रिपाठी की दत्तक पुत्री और संजू की मुंहबोली बहन से पूछताछ की थी। जिसमें उसने हत्याकांड की साजिश का खुलासा करते हुए आरोपियों के जल्दी ही सरेंडर करने की योजना की जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक संजू की हत्या के लिए 5 शूटर 4 दिन पहले ही बिलासपुर पहुंच गए थे। प्रेम श्रीवास नाम के एक आरोपी के साथ सभी संजू त्रिपाठी की रेकी कर रहे थे। 14 दिसंबर को कपिल को पता चला कि संजू सांवाताल स्थित फार्म हाउस जाएगा। वापसी में उसकी हत्या करने की योजना बनाई गई। योजना के अनुसार पांचो शूटरों ने सकरी बाईपास पर संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी।