Trending Nowअन्य समाचार

नसों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर के इन 2 हिस्सों में होता है तेज दर्द! इस तरह पहचानें बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल

शरीर में कोलेस्ट्रॉल का संतुलित लेवल बनाए रखना बहुत ही जरूरी है. शरीर में ऐसे कई संकेत दिखाई देते हैं, जो हाई कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर आपको परेशान करते हैं, इसलिए ही इसे एक साइलेंट किलर के रूप में जाना जाता है। ह्रदय रोग के बहुत सारे संकेत होते हैं, जिसमें हाई कोलेस्ट्रॉल (high cholesterol) प्रमुख जोखिम कारक में से एक है। कोलेस्ट्रॉल लेवल का बढ़ना ह्रदय रोग के साथ-साथ स्ट्रोक के खतरे को बढ़ाने का काम करता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी के डब्लूएचओ का कहना है कि हर तीसरे ह्रदय रोगी को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है। ह्रदय रोगियों की बढ़ती समस्या ने हाई कोलेस्ट्रॉल को एक चिंता का विषय बना दिया है। हालांकि शरीर में ऐसे कई संकेत दिखाई देते हैं, जो हाई कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने (Type of pain in high cholesterol) पर आपको परेशान करते हैं, इसलिए ही इसे एक साइलेंट किलर के रूप में जाना जाता है।

1-क्या है कोलेस्ट्रॉल (What is Cholesterol in hindi)
कोलोस्ट्रॉल एक प्रकार का गाढ़ा तत्व है, जो हमारे रक्त में मौजूद होता है। भले ही इसे लोगों के बीच कोई खास तवज्जों नहीं दी जाती लेकिन कोशिकाओं को हेल्दी रखने के लिए आपके शरीर को इसकी जरूरत होती है।

2-हाई कोलेस्ट्रॉल का नुकसान (side effect of High Cholesterol in hindi)
भले ही आपके शरीर को इसकी जरूरत हो लेकिन कोलेस्ट्ऱॉल का हाई लेवल आपकी रक्त वाहिकाओं में फैटी पदार्थ के निर्माण में मदद करता है और धीमे-धीमे ये बढ़ता जाता है। नसों में कोलेस्ट्रॉल के बढ़ जाने से आपका रक्त धमनियों में सही तरीके से नहीं बह पाता, जिसकी वजह से हार्ट अटैक और स्ट्रोक की समस्या खड़ी हो जाती है।

डीप फ्राइड फूड बढ़ाता है दिल की बीमारियों का खतरा, जानें खाने में कितनी मात्रा में तेल का सेवन है सुरक्षित
जानिए नारियल, काजू और मूंगफली के बारे में क्‍या कहती हैं रुजुता दिवेकर
हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल के मरीज़ों के लिए बहुत काम के हैं ये 4 भारतीय सुपरफूड

3-क्यों जरूरी है कोलेस्ट्रॉल का सही लेवल
शरीर में कोलेस्ट्रॉल का संतुलित लेवल बनाए रखना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि ये हमारी धमनियों में फैटी तत्व के निर्माण में मदद कर सकता है, जिसकी वजह से हाथ और पैर में खून सही तरीके से नहीं पहुंच पाता है। ये स्थिति पेरिफेरल आर्टरी डिजीज कहलाती है, जिसमें व्यक्ति को तेज दर्द होता है।

4-हाई कोलेस्ट्रॉल से दर्द (types of pain in high cholesterol)
मेयो क्लीनिक ने खुलासा किया है कि एक हाथ में दर्द भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत हो सकता है। अगर इसे बिना उपचार के छोड़ दिया जाए तो आपको बुनते, लिखते और दूसरे काम करते वक्त हाथ में दर्द के साथ ऐंठन भी हो सकती है। आराम की स्थिति में हाथ को हिलाना-डुलाना से भी दर्द हो सकता है, जिसे क्लॉडिकेशन कहा जाता है।

यूके नेशनल हेल्थ सर्विस का कहना है कि ये दर्द हल्का और तेज दोनों प्रकार का हो सकता है और आमतौर पर पैरों को आराम देने के कुछ देर में बंद हो जाता है। एजेंसी के मुताबिक, एक वक्त पर दोनों पैरों में दर्द हो सकता है लेकिन एक पैर में दर्द आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है।

5-हाई कोलेस्ट्रॉल के अन्य संकेत (common signs of High Cholesterol)
हाथ में दर्दभरी झनझनाहट के अलावा हाई कोलेस्ट्रॉल के अन्य संकेतों में शामिल हैंः

पैरों में सुन्नपन और कमजोरी।
बालों और तलवों के बाल का झड़ना।
पतले और नाखून का धीरे-धीरे बढ़ना।
पैरों और तलवों पर अल्सर का होना, जो ठीक नहीं होते।
पैरों की स्किन का रंग बदलना।
पुरुषों में स्तंभन दोष।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: