IED Recovered: जवानों के हाथ लगी बड़ी सफलता, नक्सलियों के 5 किलो का IED बम बरामद कर किया नष्ट

IED Recovered: बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा बल के जवानों ने आज नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में कैम्प मुतवेंडी सीआरपीएफ 85 बटालियन ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान 5 कि.ग्रा. का IED बरामद कर नष्ट कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा कैंप मुतवेंडी से सीआरपीएफ 85 बटालियनकी टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी. इसी दौरान मुतवेंडी मार्ग से 20 मीटर की दूरी पर माओवादियों के द्वारा लगाये गये 5 कि.ग्रा. का IED बरामद किया गया. सीआरपीएफ 85 बटालियन की बीडी टीम ने बरामद IED को मौके पर ही सुरक्षित नष्ट कर दिया है.