RAIPUR HIT AND RUN CASE: तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, चपेट में आई महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

RAIPUR HIT AND RUN CASE: रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज फिर एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर तेज रफ्तार कार पर सवार महिला ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. जोरदार ठोकर लगने से ऑटो पलट गई जिसकी चपेट में पैदल सड़क पार कर रही एक महिला आ गई. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगिरों ने पुलिस और एंबुलेंस सेवा के लिए सूचना दी लेकिन समय रहते दोनों ही मौके पर नहीं पहुंच सके. आनन-फानन में लोगों ने निजी वाहने में महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.
RAIPUR HIT AND RUN CASE: वहीं कार चालक महिला टक्कर मारते हुए तुरंत कार (आल्टो कार क्र CG 04 ME 2063) समेत मौके से फरार हो गई थी, जिसे पुलिस ने राज टॉकिज के पास से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और महिला की पहचान पता करने समेत आगे की कार्रवाई में जुट गई है.