घरों में शिव नंदन गौरी पुत्र मंगलमूर्ति श्री गणेश की स्थापना शुरू, सजाए जा रहे बड़े पंडाल
रायपुर: भक्तों पर कृपा बरसाने के लिए आज से घर-घर में शिवनंदन गौरी पुत्र गणेश की स्थापना शुरू हो गई है। पर्व के आगमन के पूर्व मंगलवार को लोगों ने तैयारी की। वहीं गणेश पंडालों में प्रतिमा स्थापना को लेकर निर्माण तेज कर दिया गया है। आज से दस दिनों तक प्रथम पूज्य भगवान गणेश की आराधना धूमधाम से की जाएगी। गणेश पर्व पर प्रतिदिन अनुष्ठान होंगे। इस दौरान प्रतिदिन शाम सात बजे महाआरती, भजन, कीर्तन, अखंड रामायण पाठ, भजन संध्या, अभिषेक आदि कार्यक्रम होंगे। छप्पन भोग, भजन संध्या एवं समापन दिवस पर विशाल भंडारा का भी आयोजन होगा।