chhattisagrhTrending Now

CG POLITICAL: OBC आरक्षण को लेकर भाजपा नेताओं पर पूर्व CM बघेल ने साधा निशाना, कहा- अनारक्षित सीट पर बीजेपी खैरात बांटना चाहती है…

CG POLITICAL: रायपुर. छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत गरमा गई है. पिछड़ा वर्ग समाज के आरक्षण को लेकर बीजेपी की प्रेसवार्ता के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ओबीसी के लिए इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं हो सकता. सरकार ने अधिकार छीन ली और अब कह रहे कि अनारक्षित सीट से टिकट देंगे. बीजेपी खैरात बांटने जैसी बात कर रही है. कोई भी अनारक्षित सीटों से चुनाव लड़ सकता है. इससे साफ होता है कि भाजपा आरक्षण विरोधी है.

मंत्री लखनलाल देवांगन के वायरल वीडियो पर भूपेश बघेल ने कहा, ये कहते थे महिलाओं ने इन्हें जिताया है. अब उन्हीं महिलाओं को ये उठाकर फेंकने की बात कह रहे हैं. इनमें अहंकार आ गया है. अपने आपको अवतारी समझने लगे हैं. भ्रम हो गया है कि हम कुछ भी कर सकते हैं और हमें कुछ नहीं होगा.

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: