chhattisagrhTrending Nowक्राइम

CG CRIME NEWS: बहन के रील पर कमेंट करना पड़ा भारी, सनकी भाई ने युवक पर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार

CG CRIME NEWS: धमतरी। इंस्टाग्राम पर एक युवती की रील पर किया गया एक साधारण कमेंट एक युवक के लिए मुसीबत बन गया। युवती के सनकी भाई ने उसे कॉल कर बुलाया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

CG CRIME NEWS: बता दें कि पीड़ित युवक का नाम सागर साहू है। सागर ने बताया कि उसने एक युवती की इंस्टाग्राम रील पर “aise ka” लिखकर कमेंट किया था। लड़की के भाई हर्ष साहू ने जब कमेंट देखा तो उसने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया, जब वह मिलने के लिए पहुंचा तो मौके पर युवती के भाई के साथ 4-5 अन्य लड़के भी मौजूद थे। इस दौरान उसने मेरी बहन की रील पर ऐसा कमेंट क्यों किया कहकर विवाद करने लगा और फिर अचानक पास में रखे चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में युवक की छाती, कमर और हाथ पर चाकू से गंभीर चोटें आई हैं।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: