Trending Nowशहर एवं राज्य

कोविड से कमाऊ दो जवान सदस्य खोए परिवार से मिलकर भावुक हुए: मेयर

  • कहा मुख्यमंत्री की मंशानुरूप बच्चों को मिलेगा महतारी दुलार योजना का पूरा लाभ
  • वार्ड पहुंचकर मेयर श्री बाकलीवाल बोले- समस्या का समाधान जल्द करें अफसर
  • वार्ड भ्रमण के दौरान पार्षद के साथ,कोरोना के चलते घर के 2 जवान बेटे मनोज साहू और विनोद साहू कमाऊ सदस्य को खो चुके परिजनों से मुलाकात करने उनके निवास पहुँचे
  • परिजनों से मुलाकात कर मेयर श्री बाकलीवाल ने कहा बच्चों को मिल रही महतारी दुलार योजना से शिक्षा,महतारी दुलार योजना में बच्चों के पढ़ाई का खर्च तो शासन वहन करेगी ही।मेयर ने कहा कार्रवाही के लिए आवेदनों को शासन के समक्ष भेजा जा चुका है,प्रोसेस का कार्य लगातार जारी है

दुर्ग : मेयर धीरज बाकलीवाल ने आज वार्ड नंबर 29 में कुआं चौक के आगे पुलिया बनवाने के लिए कहा ताकि नालीयो का पानी बहाव हो सके।अमृत मिशन द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद सड़क में एक भी गढ्ढा न रहें। सड़क रिपेयर अच्छे से हो। जलाराम मिष्ठान के पीछे गली में उनके द्वारा गंदा पानी सड़क व नाली में डालें जाने से बदबू से परेशान वार्डनागरिको ने मेयर को शिकायत की।
उन्होंने वार्डवासियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर मौजूद अफसरों को दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित निराकरण करने को कहा। इस मौके पर स्वस्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,पार्षद श्रीमती बबिता गुड्डू यादव,एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव,सहायक अभियंता जिंतेंद्र समैया,उपअभियंता वीपी मिश्रा,मोहित गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल,सफाई दरोगा राजू सिंह, मनीष यादव उपस्थित थे।पचरी पारा दौरान हॉस्पिटल वार्ड 29 में स्थित डॉ0 मिश्रा लाइन होते हुए शिद्ध विनायक मंदिर से सौभाग्य काम्प्लेक्स के सामने बड़ी नालियों और पचरी पारा,यादव छात्रावास गली क्षेत्र के गलियों में पैदल भ्रमण कर उन्होंने बस्तीवासियों से मुलाकात की।बस्तीवासियों ने पानी निकासी की समस्या से अवगत कराया। इस पर मेयर ने टूटी हुई नाली मरमत,सफाई के संबंध में अफसरों को निर्देश दिए। पार्षद और बस्तीवासियों ने अपने वार्ड की समस्या मेयर को बताई की नालियों में सफाई व्यवस्था नाली जाम की स्तिथि बनी रहती है। भ्रमण के दौरान वार्ड क्रमांक 29 का दौरा किया और सड़क की मरम्मत और टूटी हुई नाली मरम्मत की जरूरत को देखते हुए इस पर भी कार्यवाही करने निर्देश दिए। खम्बो में बंद लाइट को तत्काल बदले।भ्रमण के दौरान मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के संबंध में अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। मेयर ने कहा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। नालियों में समय समय पर ब्लीचिंग पाउडर डालते रहें। सड़क किनारे में कचरे का फैलाव न हों। सड़क की साफ सफाई बेहतर हो शहर वासियों को स्वच्छता को लेकर अनावश्यक रूप से कोई परेशानी उत्पन्न न हो।भ्रमण के दौरान श्रीमती रामकली यादव, गुड्डू यादव, राजकुमार पाली,अजय मिश्रा,पप्पू श्रीवास्तव,शफी गोलू कुरैशी,विद्या यादव,एनी पीटर,मासुब अली, नंदू ध्रुव,राहुल अग्रवाल,सन्नी साहू,अमोल जैन,कल्याण दाऊ और अन्य मौजूद थे।

Share This: