DONGARGARH ROPEWAY ACCIDENT : डोंगरगढ़ में फिर रोपवे हादसा ! पूर्व गृहमंत्री सहित भाजपा नेताओ से भरी रोपवे गिरी .. देखें VIDEO

DONGARGARH ROPEWAY ACCIDENT : Another ropeway accident in Dongargarh! A ropeway full of BJP leaders including former Home Minister fell down.. Watch VIDEO
डोंगरगढ़, 25 अप्रैल 2025। DONGARGARH ROPEWAY ACCIDENT छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा रोपवे में सवार होकर मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे थे। अचानक रोपवे का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे पैकरा बाल-बाल बच गए। इस हादसे में भाजपा नेता भरत वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें तत्काल राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
DONGARGARH ROPEWAY ACCIDENT हादसे के समय एक ट्राली में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें रामसेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह, और मनोज अग्रवाल शामिल थे। जानकारी के अनुसार, भरत वर्मा के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की वजह में रोपवे के मेंटेनेंस में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
DONGARGARH ROPEWAY ACCIDENT स्थानीय अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस हादसे के पीछे की सही वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।