Trending Nowशहर एवं राज्य

DISHA VAKANI CANCER : अजीब आवाज में बोलने की वजह से दयाबेन को हुआ कैंसर ….

DISHA VAKANI CANCER: Due to speaking in a strange voice, Dayaben got cancer.

मुंबई। भारत के सबसे मशहूर टीवी शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दिशा वकानी उर्फ दयाबेन को गले का कैंसर हो गया है। इस तरह की खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। दिशा को उनकी अनोखी आवाज में बात करने के लिए जाना जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि लंबे समय से इस अजीब लहजे में बात करने की वजह से उन्हें गले का कैंसर हुआ है। ऐसी खबरें हैं कि गले के कैंसर की वजह से उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे हैं टीवी शो से ब्रेक लिया है।

शो में दयाबेन की भाई बने सुंदर उर्फ मयूर वकानी ने ईटाइम्स को बताया, ‘मीडिया में आ रही इस तरह की सभी खबरें झूठी हैं और इस तरह का कोई भी दावा सच नहीं है। वह (दिशा) स्वस्थ हैं। हर दिन हमें उनके बारे में निराधार अफवाह सुनने को मिलती हैं लेकिन प्रशंसकों को इनमें से किसी पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए।’

शो में दिशा की आवाज उनकी असली आवाज से काफी अलग है। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने आवाज के बारे में चर्चा की थी और कहा था कि शो के लिए एक अलग आवाज को बनाए रखना उनके लिए बहुत मुश्किल था।आवाज पर कभी नहीं पड़ा असर

मुंबई स्थित वॉकहार्ट अस्पताल में ENT सर्जन डॉक्रटर चंद्रवीर सिंह ने बताया कि दयाबेन उर्फ दिशा ने एक बार साल 2010 में अपनी अजीब आवाज के कारण इस समस्या के बारे में बात की थी। दिशा ने स्वीकार किया कि हर बार एक ही आवाज को बनाए रखना बेहद मुश्किल था, लेकिन उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि इससे उनकी आवाज पर कभी असर नहीं पड़ा या गले में कोई समस्या नहीं हुई। वह 11 से 12 घंटे लगातार शूटिंग करती थी।

​क्या गले का कैंसर आवाज बदलने से जुड़ा है? –

अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार, गले का कैंसर तब होता है, जब वोकल कॉर्ड में कैंसर बढ़ता है। इस प्रकार का कैंसर तंबाकू के सेवन, अत्यधिक शराब के सेवन, वायरल संक्रमण और यहां तक कि कभी-कभी गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग के कारण भी होता है। आवाज में जानबूझकर परिवर्तन के साथ इसका सीधा संबंध अज्ञात है और इसका पता नहीं लगाया जा सकता है, स्वर में बदलाव कैंसर के इस रूप का एक प्रारंभिक संकेत है।

गले के कैंसर के अन्य लक्षण –

मेयो क्लिनिक के अनुसार, गले के कैंसर के अन्य लक्षण निगलने के दौरान दर्द, गर्दन में गांठ, लंबे समय तक खांसी, सांस फूलना, लगातार गले में खराश, कान में दर्द, सांस लेते समय घरघराहट और अत्यधिक थकान है।

​राज कुमार गले के कैंसर से पीड़ित थे –

गुजरे जमाने के सुपरस्टार राज कुमार भी गले के कैंसर से पीड़ित थे। अपनी कर्कश और भारी आवाज के लिए जाने जाने वाले राजकुमार सौदागर, तिरंगा और पाकीजा जैसी फिल्मों के लिए प्रशंसकों के बीच बेहद लोकप्रिय थे।

​फैंस को दिशा की वापसी का इंतजार –

दिशा के फैंस और फॉलोअर्स उनके शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देश के सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक है और इसके 3500 से अधिक एपिसोड प्रसारित हुए हैं। इस शो का प्रीमियर 28 जुलाई 2008 को हुआ था।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: