शराब के नशे में पति ने पत्नी को टंगीया मार कर सड़क पर हत्याकांड को दिया अंजाम, जाँच में जुटी पुलिस

जांजगीर चांपा । लगातार शराब खोरी की वजह से दिनों दिन क्राइम बड़ती चली जा रही है । तो वहीं एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रही है जहां शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी को टंगीया मार कर सड़क पर हत्या कर छोड़ दिया है। मामला थाना जांजगीर, जिला अस्पताल जांजगीर के सामने का है। जहां जर्वे (च) निवासी नरेश राम ने शराब के नशे में अपने पत्नी उत्तरा बाई को बीच सड़क पर टंगीया से हमला कर हत्या कर दिया। आरोपी पति नरेश राम ने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वयं स्वीकार किया है। आरोपी पति को हिरासत में लेकर जिला हॉस्पिटल के पुलिस सहायता केंद्र में रखा गया है। हत्या की वजह फिलहाल आरोपी ने पुलिस को नहीं बताया है। हत्या की जांच और आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।