
नई दिल्ली | टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन (2 अगस्त) एथलेटिक्स में भारत इतिहास रच सकता है. कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में उतरेंगी. वह पदक जीतने में कामयाब रहीं तो एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी. आज भारत की महिला हॉकी टीम का भी मैच है. वह क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है. टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन (2 अगस्त) एथलेटिक्स में भारत इतिहास रच सकता है. कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में उतरेंगी. वह पदक जीतने में कामयाब रहीं तो एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी. कमलप्रीत के अलावा दुती चंद भी ट्रैक पर दौड़ लगाएंगी. भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने के लिए जोर लगाएगी. संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर निशानेबाजी में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे. हाफ टाइम तक टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाई हुई है. वह 1-0 से आगे चल रही है. भारत की ओर से गुरजीत कौर ने गोल किया है. भारतीय टीम ने अब तक कमाल की हॉकी खेली है. वह आक्रामक खेल रही है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भी गोल करने के कई मौके बनाए. भारत को यहां से ढीला नहीं पड़ना है. उसे अगले 30 मिनट ऐसी ही हॉकी खेलनी है. 30 मिनट के इस खेल में अगर वह पूरा जोर लगा दे तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. टीम इंडिया ने अब तक क्या कमाल का खेल दिखाया है. वह ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शानदार हॉकी खेल रही है. उसने 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे क्वार्टर में भारत ने पहला गोल दागा है. 22वें में गुरजीत कौर ने ये गोल किया है. गुरजीत ने ये गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किया. पहला क्वार्टर समाप्त हो गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया इस क्वार्टर में एक भी गोल नहीं कर पाईं. स्कोर 0-0 से बराबर है. भारत ने खेल के 9वें मिनट में गोल करने का मौका बनाया था, लेकिन रानी रामपाल चूक गईं. वंदन कटारिया के पास को रानी ने डिफलेक्ट किया, लेकिन गेंद गोलपोस्ट पर जा लगी.